छत्तीसगढ़
लोकतंत्र में हार-जीत सतत प्रक्रिया है : उसेण्डी
रायपुर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी ने कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत सतत चलने वाली प्रक्रिया है । दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में हमारे कार्यकर्ता मनोयोग के साथ जुटे हुए थे । हमारे लिए परिस्थितियां विषम थी लेकिन कार्यकर्ताओं ने उसे सम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है । उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनतांत्रिक मुल्यों व धन बल के बीच थी । कांग्रेस भ्रम फैलाकर जीतने में सफल रही है । जनता ने हमें जो आदेश दिया है, वह स्वीकार है।
उसेंडी ने कहा कि हालाँकि यह भी सच है की पूरी चुनावी प्रक्रिया में जिला प्रशासन की भूमिका संदिग्ध रही है । इस कारण हमारे चुनावी अभियान में बाधा पहुंची। प्रदेश अध्यक्ष उसेण्डी ने कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा को जीत के लिए बधाई दी है ।