NEW TEST CAPTAIN | गिल चोटिल, पंत पर कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी

रायपुर/स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में गंभीर अकड़न से चोटिल हुए कप्तान शुभमन गिल अब गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने शुक्रवार, 21 नवंबर को इसकी आधिकारिक पुष्टि की।
कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गिल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रातभर अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में रखा गया था। इसके अगले दिन डिस्चार्ज होने के बाद वे 19 नवंबर को टीम के साथ गुवाहाटी भी पहुंचे, लेकिन फिटनेस टेस्ट में पास न होने पर उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। अब उनकी चोट की आगे जांच के लिए उन्हें मुंबई भेजा जा रहा है।
दूसरे टेस्ट में कमान पंत के हाथों
गिल के बाहर होने के बाद अब ऋषभ पंत टीम की कप्तानी संभालेंगे। यह मैच पंत के लिए ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि वे भारत के 38वें टेस्ट कप्तान बनेंगे। टीम इंडिया के सामने सीरीज में वापसी दिलाने की बड़ी चुनौती होगी।
गौरतलब है कि शुभमन गिल को रोहित शर्मा की जगह मई 2025 में पहली बार टेस्ट कप्तानी सौंपी गई थी। उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-2 से ड्रॉ की थी। पिछले कुछ महीनों में गिल ने कप्तान के तौर पर शानदार तालमेल और धैर्य दिखाया है, ऐसे में उनका बाहर होना टीम के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है।
अब गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी और सबकी नजरें होंगी कि पंत इस मौके को कैसे भुनाते हैं।



