दुनिया ने अनोखे अंदाज में बापू को किया याद
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उन्हें भारत ही नहीं, दुनिया भर में अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी गई। कहीं बापू की जीवनयात्रा पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई तो कहीं उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। कई देशों ने बापू पर विशेष डाक टिकट जारी किए।
ऑस्ट्रेलिया
-यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स की लाइब्रेरी की दीवार पर लेजर बीम के जरिये बापू की प्रतिमा उकेरी गई
-2009 में भारतीयों पर नस्ली हमलों के बाद भारत की ओर से भेंट की गई बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण हुआ
-छात्रों ने प्रतिकात्मक डांडी मार्च निकाली, गांधी के पसंदीदा भजन गाए, मेलबर्न में विशेष प्रदर्शनी लगाई गई
-एडिलेड में बापू के सिद्धांतों, विचारों और उपलब्धियों पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
रूस
-संसद के निचले सदन ‘स्टेट डूमा’ में महात्मा गांधी और लियो टॉलस्टॉय की गहरी दोस्ती दर्शाने वाली प्रदर्शनी लगाई गई, बापू पर विशेष डाक टिकट भी जारी हुआ
अमेरिका
-11 गैर-सरकारी संस्थाओं ने ‘इंडिया फिलैनथ्रॉपी अलायंस’ बनाने की घोषणा की, भारत की तरक्की-विकास में साझा योगदान देना है मकसद
-भारतीयों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सृजन के क्षेत्र में काम करने वाली ये संस्थाएं हर वर्ष औसतन 875 करोड़ रुपये दान से जुटा लेती हैं
नेपाल
-काठमांडू में भारतीय दूतावास परिसर में बापू की प्रतिमा का अनावरण किया गया
-सिटी हॉल में महात्मा गांधी की जीवनयात्रा दर्शाने वाले कार्यक्रम का आयोजन हुआ
श्रीलंका
-पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने अपने सरकारी आवास ‘टेंपल ट्रीज’ पर कांसे से बनी गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया, दो विशेष डाक टिकट भी जारी किए
ट्यूनीशिया
-मशहूर गायक अब्देरहमान बुखारी ने बापू के पसंदीदा भजन ‘वैष्णव जन…’ का खास अंदाज में प्रचार-प्रसार किया, सरकार ने गांधी पर विशेष डाक टिकट जारी किया
डाक टिकट से दी श्रद्धांजलि
-मोनाको ने महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित 40 हजार स्टांप जारी किए, 2.10 यूरो (लगभग 160 रुपये) रखी कीमत
-फलस्तीन, डॉमिनिक गणराज्य, स्लोवेनिया, चेक गणराज्य और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भी डाक टिकट पेश किए।