छत्तीसगढ़

शराबबंदी : खपत के आधार पर हो जाएगी पीने वालों की गिनती

रायपुर। राज्य में शराबबंदी से पहले सरकार द्वारा शराब पीने वालों लोगों की गिनती कराए जाने के संबंध में राजनीतिक समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने भी मुहर लगा दी। उन्होंने कहा कि पीने वालों की संख्या जानना जरूरी है शराब दुकानों में खपत के आधार पर शराब के आदी लोगों की संख्या गिनती की जाएगी।
प्रशासकीय व राजनीतिक समितियों के सदस्यों ने सुझाव दिया था कि राज्य सरकार शराबबंदी को लेकर पहले शराब पीने वाले लोगों की गिनती कराए।
शर्मा ने बताया कि शराबबंदी को लेकर उठाए जाने वाले कदम के पहले पीने वालों की संख्या जानना जरूरी है। उन्होंने कहा कि शराब दुकानों में खपत के आधार पर शराब के आदी लोगों की संख्या तय की जाएगी।
पहचान नहीं होगी उजागर
शर्मा ने कहा कि शराब की लत छुड़ाने के उपायों को इंप्लीमेंट करने के लिए पहले पीने वालों की संख्या जानना जरूरी है। इसमें किसी की निजी पहचान जाहिर नहीं होगी। गौरतलब है कि सरकार शराबबंदी के संभावित परिणामों के अध्ययन के लिए राजनीतिक व प्रशासकीय समिति गठित कर चुकी है। जबकि सामाजिक समिति गठित होनी बाकी है।

Related Articles

Back to top button