मिठाईयों की अब हर रोज जांच, कार्रवाई- खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग
रायपुर। दिवाली में रायपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में बिक रही मिठाईयों की अब हर रोज जांच होगी। मोबाइल यूनिट सेंपल लेकर लैब में उसकी तुरंत जांच कराएगी। नकली खोवा, मिठाई मिलने पर संबंधित कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
स्वास्थ्य सचिव सुश्री निहारिका बारिक ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर मिठाई दुकानों की नियमित जांच के निर्देश दिए हैं। पत्र में कहा गया है कि दिवाली में नकली खोवा तथा गुणवत्ताहीन मिठाई की बिक्री की जाती है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। जिसकी सभी जिलों में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से सघन जांच कराई जाए, ताकि नकली मिठाई पर रोक लग सके।
उन्होंने कहा है कि दुकानों से ली गई मिठाई की सेम्पल को मोबाइल यूनिट से प्रतिदिन जांच कराई जाए एवं इसकी जानकारी हर रोज स्वास्थ्य विभाग को दी जाए। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि बाजारों में कहीं भी नकली खोवा, मिठाई की बिक्री पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनकी यह जांच शुरू हो गई है।