छत्तीसगढ़

भिलाई : बोगियों के बीच दबकर रेलकर्मी की मौत

भिलाई नगर, 19 जनवरी। भिलाई चरोदा में कल एक रेलवे कर्मी मालगाड़ी की बोगियों को अलग करने के लिए कपलिंग खोलने और जोडऩे के लिए शंटिंग का कार्य कर रहा था, तभी लोको पायलट ने इंजन की ओर झटका दे दिया, जिससे रेलवे कर्मी दो बोगियों के बीच में दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जांच पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने दुर्घटना के लिए लोको पायलट को जिम्मेदार बताया है। मृतक मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला था तथा भिलाई तीन चरौदा में रहकर पोर्टर के तौर पर काम कर रहा था। वह अपने परिवार के साथ दो भाइयों की पढ़ाई का खर्च भी उठा रहा था। उसकी मौत के बाद पत्नी, बच्चे, भाई और पिता के जीवनयापन का सहारा भी छिन गया है।

बताया जा रहा है कि बीएमवाई चरोदा में शंटिंग का काम करने वाला रेलवे कर्मचारी सचिन यमराज भिवगड़े (38 वर्ष) कल ड्यूटी के दौरान दो बोगी और इंजन को जोडऩे के लिए शंटिंग का कार्य कर रहा था। वह बोगियों को अलग करने उनके बीच में गया था, तभी बिना सिग्नल और हरी झंडी के लोको पायलट ने ट्रेन को झटका दे दिया और ट्रेन आगे बढ़ी, जिससे सचिन बोगियों के बीच में दब गया। उसके सीने में झटका लगने और खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची।
अधिकारियों की जांच में प्रथम दृष्टया लोको पायलट की लापरवाही सामने आ रही है। इस मामले में रेलवे के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button