भारत में कोरोना के डेली केस 3 लाख पार, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा
नई दिल्ली, 20 जनवरी : भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) एक बार फिर पांव पसारने लगा है. देशभर में कोरोना के नए केस का आंकड़ा तीन लाख के स्तर को पार कर गया है. गुरुवार को पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 3,17,532 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए. इससे पहले, बुधवार को 2.82 लाख केस दर्ज किए गए थे. पॉज़िटिविटी रेट यानी संक्रमण दर 16 प्रतिशत से ऊपर निकल गई है. इसके साथ ही वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले भी बढ़कर 9 हजार के पार चले गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. बीते 24 घंटे में 491 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 4,87,693 लोग कोविड के चलते जान गंवा चुके हैं.
उधर, भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 9,287 हो गए हैं. इसमें कल की तुलना में 3.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
नए मामले बढ़ने के साथ कोरोना के एक्टिव केस भी अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है. फिलहाल, देश में 19,24,051 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. एक्टिव केस बढ़कर कुल मामलों का 5.03 प्रतिशत हो गए. रिकवरी रेट 93.69 प्रतिशत है.
एक दिन यानी 24 घंटों के दौरान 2,23,990 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं जबकि अब तक 3,58,07,029 लोग कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं. दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 16.41 फीसदी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.06 प्रतिशत हो गई.
देशव्यापी टीकाकरण अभियान की बात करें तो लोगों को अब तक वैक्सीन की 159.67 करोड़ डोज दी जा चुकी है. अब तक कुल 70.93 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में हुए 19,35,180 टेस्ट भी शामिल हैं. (ndtv.in)