5 राज्यों के चुनाव पर Poll of Polls; जानें जनता का रुझान और क्या कहते हैं Opinion Poll
नई दिल्ली. भारत के पांच राज्य पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर फरवरी-मार्च में चुनावी दौर से गुजरने के लिए तैयार हैं. भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, मतगणना 10 मार्च को होगी. अब इससे पहले जारी हुए पोल ऑफ पोल्स में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी सफलता मिलती हुई दिख रही है. वहीं, पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस के गढ़ में इस बार आम आदमी पार्टी सेंध लगा सकती है. अब अनुमानों को विस्तार से समझते हैं-
भारत निर्वाचन आयोग ने हाल ही में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी, जिसके तहत उत्तर प्रदेश में 7 चरणों (10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च, 7 मार्च) में चुनाव होंगे. मणिपुर में दो चरणों (27 फरवरी, 3 मार्च) में मतदान होगा. वहीं, पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक ही चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.
एजेंसी भाजपा सपा बसपा कांग्रेस
ABP NEWS-C VOTER 223-235 145-157 8-16 3-7
INDIA TV 230-235 230-235 2-5 3-7
REPUBLIC-P MARQ 252-272 111-131 8-16 3-9
NEWSX-POLSTRAT 235-245 120-130 13-16 4-5
TIMES NOW-VETO 227-254 136-151 8-14 6-11
ZEE-DESIGNBOXED 245-267 125-148 5-9 3-7
INDIA NEWS-JAN KI BAAT 226-246 144-160 8-12 0-1
उत्तर प्रदेश
403 सीटों वाले राज्य में भाजपा की सरकार है और पोल ऑफ पोल्स में सामने आए आंकड़ों बताते हैं कि पार्टी फिर सत्ता दोहराने जा रही है. हालांकि, 2017 विधानसभा चुनाव की तरह पार्टी इस बार विशाल जीत हासिल न कर सके. पोल ऑफ पोल्स में भाजपा को 235-249 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के मामले में यह आंकड़ा 137-147 है. इसके अलावा बसपा के खाते में 7-13 सीटें आ सकती हैं और कांग्रेस 3-7 सीटों पर जीत सकती है.
एजेंसी कांग्रेस आप शिअद+ भाजपा+
ABP NEWS-C VOTER 37-43 52-58 17-23 1-3
INDIA AHEAD-ETG 40-44 59-64 8-11 1-2
REPUBLIC-P MARQ 42-48 50-56 13-17 1-3
NEWSX-POLSTRAT 40-45 47-52 22-26 1-2
TIMES NOW-VETO 41-47 54-58 11-15 1-3
INDIA NEWS-JAN KI BAAT 32-42 58-65 15-18 1-2
ZEE-DESIGNBOXED 35-38 36-39 32-35 4-7
पंजाब
कांग्रेस शासित पंजाब में 2021 के अंत से हाई-वोल्टेज सियासी ड्रामा जारी है. पंजाब लोक कांग्रेस बनाने वाले कैप्टन अमरिंदर से के हाथों से राज्य की मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पास आ गई है. कांग्रेस राज्य में जमकर सत्ता के लिए दावेदारी पेश कर रही है, लेकिन 2017 की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी आप इस बार सत्ता हासिल करने में सफल हो सकती है. पोल ऑफ पोल्स में कांग्रेस 38-44 सीटें, तो आप 51-57 सीटें जीतती हुई नजर आ रही है. शिरोमणि अकाली दल को 17-21 और पंजाब लोक कांग्रेस को 1-3 सीटें मिल सकती हैं. बहुमत हासिल करने के लिए पार्टियों को 59 सीटें जीतनी होंगी. कैप्टन ने राज्य में भाजपा साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
एजेंसी भाजपा कांग्रेस आप
ABP NEWS-C VOTER 31-37 30-36 2-4
INDIA AHEAD-ETG 46-50 16-20 1-3
REPUBLIC-P MARQ 36-42 25-31 0-2
NEWSX-POLSTRAT 36-41 25-30 2-4
TIMES NOW-VETO 44-50 12-15 5-8
ZEE-DESIGNBOXED 31-35 33-37 0-2
INDIA NEWS-JAN KI BAAT 34-38 24-33 2-6
उत्तराखंड
भाजपा सरकार वाले उत्तराखंड में 70 सीटें हैं. पोल ऑफ पोल्स में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई वाली पार्टी को 37-41 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, कांग्रेस के ‘संकटमोचक’ कहे जाने वाले हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस 24-28 सीटें जीत सकती है. राज्य में सियासी जमीन तलाश रही आप को 2-4 सीटें मिल सकती हैं.
एजेंसी भाजपा कांग्रेस आप अन्य
ABP NEWS-C VOTER 19-23 4-8 5-9 4-8
INDIA AHEAD-ETG 20-22 7-9 6-8 3-5
REPUBLIC-P MARQ 16-20 9-13 4-8 1-5
NEWSX-POLSTRAT 20-22 4-6 5-7 7-9
TIMES NOW-VETO 17-21 4-6 8-11 3-5
INDIA NEWS-JAN KI BAAT 18-22 5-6 7-9 5-8
गोवा
तटीय राज्य में बहुमत के लिए पार्टियों को 21 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी. वहीं, कहा जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस की एंट्री के साथ राज्य के सियासी समीकरण बदल सकते हैं. पोल ऑफ पोल्स में राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा को 18-22 सीटें मिलने की उम्मीद है और कांग्रेस 5-9 सीटें जीत सकती है. आप 5-9 सीटों पर जीतने के आसार हैं.
एजेंसी भाजपा कांग्रेस एनपीएफ अन्य
ABP NEWS-C VOTER 23-27 22-26 2-6 5-9
REPUBLIC-P MARQ 31-37 13-19 3-9 0-2
मणिपुर
उत्तर-पूर्वी राज्य में दो चरणों में मतदान होना है. यहां एन बिरेन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के खाते में 27-32 सीटें आ सकती हैं. जबकि, कांग्रेस 18-22 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल हो सकती है. क्षेत्रीय पार्टी नगा पीपुल्स फ्रंट को 3-7 सीटें मिलने का अनुमान है. राज्य में कुल 60 सीटें हैं और पार्टियों को बहुमत के लिए 31 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी. (news18.com)