छत्तीसगढ़

स्टाफ कोरोना संक्रमित होने के कारण आरटीपीसीआर टेस्ट लैब चार दिनों के लिए बंद

राजनांदगांव: कोरोना की तीसरी लहर के बीच एक चिंताजनक खबर सामने आई है, जिस आरटीपीसीआर टेस्ट को संक्रमण का पता लगाने के लिए सबसे उपयुक्त माना जा रहा है, उसी जांच के लिए अब जिले को चार दिन का इंतजार करना होगा। जिले में स्थित आरटीपीसीआर लैब के आधे से अधिक कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आ गए है। जिसके चलते सैंपलों की जांच करने में तकनीकी दिक्कतें सामने आ रही है। जिसकाे देखते हुए लैब को चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि बुधवार से फिर जांच शुरू होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए तीन तरह की जांच जिले में की जा रही है। इसमें आरटीपीसीआर के अलावा ट्रु नॉट और एंटीजन टेस्ट शामिल हैं, लेकिन इनमें सबसे सही या उपयुक्त तरीका आरटीपीसीआर को ही माना गया है। केंद्र से लेकर डब्ल्यूएचओ तक ने आरटीपीसीआर प्रणाली से जांच की संख्या में इजाफा के निर्देश दिए हैं, लेकिन संक्रमण की चपेट में आने के चलते जिले में इस लैब पर चार दिनों के लिए ताला लग गया है। हालांकि इसके अलावा एंटीजन व ट्रु-नॉट प्रणाली से जांच जारी है।

12 सौ सैंपल जांच क्षमता आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने के लिए बीते साल प्रदेश में करीब चार स्थानों में एक साथ लैब की शुरूआत की गई थी। इसमें राजनांदगांव भी शामिल था। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुरू की गई लैब में रोजाना हजार से 12 सौ सैंपल की जांच करने की क्षमता है। इस लैब में राजनांदगांव के अलावा तीन और जिलों से रोजाना सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जाते हैं। सैंपल नहीं लेने कहा मिली जानकारी के अनुसार आरटीपीसीआर लैब का संचालन चार दिनों तक बंद रहने के चलते सैंपलों का जाम न लग जाए, इसलिए लैब संचालक ने सभी चार जिलों के सीएमएचओ को इसकी जानकारी दो दिन पहले ही दे दी थी। जानकारी देकर सभी से कहा गया था कि अगले कुछ दिन सैंपल जांच के लिए राजनांदगांव न भेजा जाए। यही कारण है कि आरटीपीसीआर सैंपल कलेक्शन में भी कमी आई है। शनिवार को 3117 जांच जिले में शनिवार को कुल 3117 लोगों की जांच की गई। इनमें 220 नए मरीज सामने आए हैं। जिसमें सर्वाधिक मामले शहर से हैं, जहां 95 मरीज मिले हैं। जबकि खैरागढ़ से 9, छुरिया से 3, डोंगरगांव से 13, डोंगरगढ़ से 18, छुईखदान से 12, चौकी से 8, मोहला से 2 व मानपुर से 18 मरीज सामने आए हैं। वहीं इलाज के बाद 207 मरीज रिकवर भी हुए हैं। इसके साथ ही अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1747 पर जा पहुंची है। इधर चिंताजनक यह है कि राजनांदगांव ग्रामीण इलाके से शनिवार को 41 नए मरीज सामने आए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button