सरकार में शामिल जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार में लिप्त – धरमलाल कौशिक
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है। अपने बयान में उन्होंने कहा है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। इसकी गूंज सड़कों से लेकर विधानसभा तक है। सरकार में शामिल जनप्रतिनिधि भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, और उन्हें बचाने का काम मुख्यमंत्री कर रहे हैं। उनहोंने एक वायरल वीडियो को हवाला देते हुए आरोप लगाया कि जगदलपुर के संजय गांधी वार्ड की महिला पार्षद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लगभग 40 हितग्राहियों 30-30 हजार लिए हैं। जब आवास नहीं बना तो हितग्राहियों ने पैसे मांगे, लेकिन उन्हें पैसे वापस नही मिले। तब जाकर 40 हितग्राहियों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। 1 जनवरी 2020 से नवंबर 2021 तक 230 किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास यूपी के किसानों के लिए पैसा है तो छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ भेदभाव क्यों। 50 लाख रुपए प्रदेश के किसानों के पीड़ित परिवारों को भी दे भूपेश सरकार। किसान आत्महत्या ना करें इसकी समुचित व्यवस्था बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रोजगार की बात करती है। रोजगार के दावे की पोल इसी से खुलती है कि आंगनबाड़ी में 7 हजार पद रिक्त हैं।