छत्तीसगढ़
रायपुर : 4 साल में बैक में जमा हुए पांच लाख के नकली नोट, एफआईआर
रायपुर, 28 जनवरी। एक्सिस बैंक पचपेडी नाका ने शिकायत की है कि बीते 4 सालों तक बैंक में नकली नोट जमा हो रहे थे। सिविल लाइन ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 52 बार में कुल 5.60 लाख रुपए से अधिक जाली नोट हुए जमा। इनमें 2000,500,200,100,50,10 रुपए के नकली नोट है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर करेगी जांच।