राजनांदगांव : मुक्तिधाम के करीब पेड़ के नीचे मिला नवजात का शव
राजनांदगांव, 28 जनवरी। गोकुल नगर क्षेत्र के मुक्तिधाम के पास एक पेड़ के नीचे एक नवजात का शव मिला है। शुक्रवार सुबह मुक्तिधाम के नजदीक कचरा उठाती एक महिला की नजर एक तौलिये में पड़ी। तौलिया को हटाने पर एक नवजात का शव मिलने से महिला सन्न रह गई। इसके बाद महिला ने पुलिस को शव मिलने की जानकारी दी। बसंतपुर पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची।
टीआई राजेश साहू ने आसपास के क्षेत्र में पतासाजी की। माना जा रहा है कि अवैध संबंध के चलते नवजात को जन्म के बाद लावारिस हालत में मरने के लिए छोड़ दिया गया। नवजात शिशु को कन्या होने के कारण फेंकने की आशंका जताई जा रही है। आज सुबह करीब 8 बजे के आसपास कचरा बीनने के लिए पहुंची प्रेमबती विश्वकर्मा ने नवजात के शव को देखा। नवजात के बदन पर मिला तौलिया और दस्ताना किसी अस्पताल का ही है। पुलिस इसी आधार पर मामले की जांच कर रही है। पिछले कुछ बरसों से राजनांदगांव शहर में नवजात शिशुओं को फेंकने के मामले में बढ़ोत्तरी हुई है। करीब 3 साल पहले स्टेशनपारा क्षेत्र में भी एक नवजात को नाली में फेंक दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था। आज मिले शव के संबंध में पतासाजी करते पुलिस अज्ञात महिला के संबंध में कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।