नेशनल
देश में कोरोना संक्रमण के दो लाख 51 हज़ार मामले, 627 मौतें
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,51,209 मामले सामने आए हैं और 627 लोगों की मौत हुई है.
देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल चार करोड़ चार लाख से ज़्यादा मामले आ चुके हैं और 49 हज़ार से ज़्यादा की मौत हो गई है.
वहीं, कोरोना संक्रमण से एक दिन में तीन लाख 47 हज़ार से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं.
कोरोना संक्रमण की पॉज़िटिविटी दर में कुछ कमी आई है और ये 15.88 प्रतिशत है.
वैक्सीनेशन की बात करें को एक दिन में 57 लाख 35 हज़ार के करीब वैक्सीन लगाई गई है. अब तक कुल 164 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है. (bbc.com)