छत्तीसगढ़
3 फरवरी को राहुल गांधी करेंगे राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ
रायपुर, 29 जनवरी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 3 फरवरी को यहां सरकार की राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम राज्योत्सव मेला स्थल पर होगा।
सीएम श्री बघेल ने राहुल गांधी को योजना के शुभारंभ के लिए न्योता भेजा था। राहुल गांधी ने सहमति दे दी है। राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूरों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये दिए जाएंगे। शुभारंभ के मौके पर सभी पंजीकृत करीब 4 लाख 65 हजार मजदूरों के खाते में योजना की प्रथम किश्त 2 हजार रुपये जमा होंगे।
बताया गया कि राहुल गांधी हितग्राहियों से वर्चुअल चर्चा भी कर सकते हैं। राहुल गांधी की सहमति मिलने के बाद कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, और सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे।