छत्तीसगढ़
सीएम बघेल आज पंजाब में चुनावी सभा लेंगे
रायपुर, 31 जनवरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पंजाब दौरे पर रहेंगे। जानकारी के मुताबिक़ सीएम दिल्ली से सुबह सीधे चंडीगढ़ पहुंचेंगे। तय कार्यक्रम अनुसार वे चंडीगढ़ में मीडिया से रूबरू होने के बाद स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे।
वहीं सीएम भूपेश पंजाब के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात और चर्चा के बाद वे फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद स्थित जग्गी रिसोर्ट जाएंगे। वहां आयोजित टाउन हॉल इवेंट में शामिल होंगे। दिनभर चुनावी बैठकों और चर्चा के बाद शाम चंडीगढ़ से रायपुर लौट जाएँगे।