महासमुंद : प्रसिद्ध चंडी माता मंदिर में चोरी
महासमुंद। महासमुंद जिले के बागबाहरा के प्रसिद्ध तंत्रों सिद्ध चंडी माता मंदिर में चोरी होने की खबर सामने आई है। इस बड़ी चोरी को दो नकाबपोश चोरों ने अंजाम दिया है। नकाबपोश चोरों ने चंडी माता की बिंदिया, आभूषण सहित दान पेटी का ताला तोड़ कर चोरी की है। मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के बागबाहरा के प्रसिद्ध तंत्रों सिद्ध चंडी माता मंदिर में चोरी हो गई है। इस बड़ी चोरी को दो नकाबपोश चोरों ने अंजाम दिया है। नकाबपोश चोरों ने चंडी माता की बिंदिया, आभूषण सहित दान पेटी का ताला तोड़ कर नगदी भी साफ कर के ले गए। चोरो ने लाखों रुपये के आभूषण सहित नगदी चोरी कर ले गए। इस चोरी की सूचना के बाद बागबाहरा पुलिस, एसडीओपी, साइबर सेल सहित डॉग स्काट की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची है। बागबाहरा स्थित चंडी माता मंदिर में राज्य सहित अन्तर्राष्ट्रीय श्रद्धालु भी आते है। माता के मंदिर में आरती के समय भालुओ के प्रसाद खाने के लिए आने के ये चंडी मंदिर प्रसिध्द है। यहा से जुडी कई मानताए है जिसके कारण श्रद्धालु यहा दूर-दूर से आते है।