बिलासपुर : किराना दुकानदार की गला रेत कर हत्या
बिलासपुर, 1 फरवरी। चकरभाठा थाने के अंतर्गत परसदा गांव में किराना दुकानदार भगतराम कौशिक (50 वर्ष) की गला रेत कर हत्या कर दी गई।
घटना उसके दुकान की ही है। सोमवार सुबह जब लोग सामान लेने के लिए पहुंचे और शटर खुला देखा तो पाया कि उसकी खून से लथपथ लाश भीतर पड़ी हुई है। उसके मुंह में बोतल ठूंस दिया गया था। उसके गल्ले में रखे एक लाख रुपए सही सलामत मिलने से गुत्थी उलझ गई है।
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। एकबारगी यह लूट के लिए की गई हत्या प्रतीत हो रही थी, पर गल्ले की रकम को हत्या की वारदात करने वालों ने हाथ नहीं लगाया है। हालांकि गांव में कई लोगों को मालूम था कि उसने हाल ही में जमीन बेची है और उसके पास इस समय काफी रूपए हैं। इस जमीन की बिक्री को लेकर कुछ विवाद भी चल रहा था। एक माह पहले उसकी दुकान के सामने इसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद भी हुआ था।
फिलहाल हत्या का सुराग नहीं मिला है।