छत्तीसगढ़
राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने से पहले हिरासत में लिए गए भाजयुमो नेता

रायपुर, 3 फरवरी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दौरे के विरोध के लिए रायपुर आ रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं को प्रदेश भर में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीती रात से जारी है।
भाजयुमो ने बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने की घोषणा की है। युवा मोर्चा के नेताओं को पुलिस थाने में बिठाकर पूछताछ की जा रही है। राजधानी में महामंत्री संजू नारायण सिंह समेत एक दर्जन से ज्यादा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन लोगो ने काले कपड़े पहने हुए थे।
इनके अलावा गोविंदा गुप्ता, राहुल राव, अमित मैशेरी, मुकेश पटेल सहित कुछ मंडल अध्यक्षों की भी गिरफ्तारी की सूचना हैं।