उत्तर प्रदेश में बीजेपी के ख़िलाफ़ प्रचार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) बीजेपी के ख़िलाफ़ प्रचार करेगा. किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले किसानों के इस संगठन ने गुरुवार को ये जानकारी दी है.
अंग्रेज़ी अख़बार द टेलीग्राफ ने इस ख़बर को जगह दी है.संयुक्त किसान मोर्चा का अभियान उत्तर प्रदेश पर केंद्रित होगा. हालंकि, उत्तराखंड में भी संयुक्त किसान मोर्चा प्रचार करेगा.
पंजाब में मोर्चा किसी दल का समर्थन नहीं करेगा. एसकेएम नेता दर्शन पाल का कहना है कि पंजाब में अगर कोई पार्टी वोट मांगने आती है तो उससे भी सवाल पूछे जाएंगे.
उत्तर प्रदेश चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर खास ध्यान दिया जा रहा है. यहाँ से 130 विधानसभा सीटें आती हैं और इस क्षेत्र में समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन पर लोगों का ध्यान गया है. इसके पीछे किसान आंदोलन और जाटों का बीजेपी से मोहभंग होना भी कारण बताया जा रहा है.
एसकेएम के एक नेता का कहना है कि वोटरों के बीच पैसे बांटने की कोशिश की ख़बरों के बीच किसान अब चौकन्ने हो गए हैं. (bbc.com)