राजेश मूणत ने कहा – गाड़ी से कूद जाऊंगा और पूछा सिविल ड्रेस में चार जवान कौन थे जिसने मारपीट किया
रायपुर. बीजेपी के सभी बड़े लीडर विधानसभा थाने पहुंचे हुए हैं. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल राजेश मूणत को समझाते नजर आए. इस दौरान राजेश मूणत ने अपनी आपबीती बताई. मूणत ने कहा कि पुलिस उन्हें सिविल लाइन थाने से विधानसभा थाना लेकर आई. इस दौरान पुलिस गाड़ी विधानसभा थाने से आगे निकल गई. राजेश मूणत ने कहा कि गाड़ी से कूद जाऊंगा… फिर पुलिस वैन को घुमाकर विधानसभाथाने लाया गया. राजेश मूणत ने इस दौरान बीजेपी लीडरों और पुलिस अफसरों के सामने सवाल पूछा कि सिविल ड्रेस में चार जवान कौन थे, जिसने हमारे कार्यकर्ताओं और मेरे साथ मारपीट की. पूर्व मंत्री राजेश मूणत की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर आक्रोश है. विधानसभा थाने के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई है. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी विधानसभा थाने पहुँच चुके हैं. बीजेपी के तमाम दिग्गजों का विधानसभा थाने पहुँचने का सिलसिला जारी है. बीजेपी के तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विधानसभा थाने को घेर लिया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. भाजपा कार्यकर्ताओं व पुलिस में जमकर झड़प हो रही है.
बता दें कि केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रायपुर दौरा के बाद उड़ान भरते ही छत्तीसगढ़ में सियासी बवंडर मच गया है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत को गिरफ्तार कर पुलिस विधानसभा थाना ले गई है. साथ में कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी गिरफ्तारी हुई है. इस कार्रवाई के बाद विधानसभा थाना छावनी में तब्दील हो गया है. विधानसभा थाने के बाहर जमकर हंगामा हो रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस लाठीचार्ज की तैयारी में जुट चुकी है. साथ ही आपको बता दें कि केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखाने पहुंचे कांग्रेसियों पर कार्रवाई नहीं होने से पूर्व मंत्री राजेश मूणत भड़क गए. पूर्व मंत्री ने सिटी एएसपी को जमकर लताड़ा. इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में विवाद बढ़ गया. पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. पूर्व मंत्री मूणत को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने थाने से ही वीडियो जारी किया है. मूणत ने वीडियो जारी कर कहा कि पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की है.