प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल, प्री बोर्ड पर अभी फैसला नही
रायपुर: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अगले माह दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं इस माह आयोजित की जाएंगी। जिन जिलों में स्कूल खुले हुए हैं, वहां ये परीक्षाएं जनवरी माह में ही ले ली गई हैं। कोरोना संक्रमण दर के अधिक होने के कारण जिन जिलों के स्कूल जनवरी माह में बंद किए हैं, वहां इनका आयोजन नहीं हो सका। इन जिलों में अब प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ छात्रों को शिफ्ट में बुलाकर ये परीक्षाएं ली जाएंगी। विद्यालयों के पास प्रायाेगिक परीक्षाओं का आयोजन कर अंक माशिम के पोर्टल में अपडेट करने सिर्फ इस माह का ही वक्त है। दसवीं की परीक्षाएं 3 मार्च से तथा बारहवीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू हो रही हैं। वहीं प्री-बोर्ड को लेकर अब तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। विद्यार्थी परीक्षा के लिए तैयार हो सकें, इसके लिए वार्षिक परीक्षाओं से पहले प्री-बोर्ड का आयोजन किया जाता रहा है। इसका भी इंतजार छात्र कर रहे हैं।
केंद्र पर फैसला जल्द परीक्षाएं इस बार ऑफलाइन माेड में ही ली जाएंगी। हालांकि परीक्षा केंद्रों को लेकर अब तक फैसला नहीं हुआ है। छात्र परीक्षा अपने स्कूल में ही दिलाएंगे अथवा उनके लिए दूसरे केंद्र बनाए जाएंगे, यह तय नहीं किया गया है। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस माह के प्रथम पखवाड़े तक इसे लेकर भी फैसला किए जाने की संभावना है। माशिम द्वारा सभी असाइनमेंट जारी किए जाने के बाद इनका मूल्यांकन कार्य कर स्कूलों द्वारा अंक अपलोड किए जा रहे हैं। 6 लाख 73 हजार 452 छात्र दिलाएंगे परीक्षा इस बार दसवीं-बारहवीं दोनों कक्षाओं को मिलाकर 6 लाख 73 हजार 452 छात्र बोर्ड परीक्षा दिलाएंगे। इसमें दसवीं कक्षा के छात्रों की संख्या 3 लाख 80 हजार 27 है। इनमें से नियमित छात्र 3 लाख 77 हजार 667 हैं, जबकि प्राइवेट छात्र 2360 हैं। वहीं बारहवीं की परीक्षा में शामिल हो रहे 2 लाख 93 हजार 425 छात्रों में से 2 लाख 89 हजार 808 नियमित तथा 3617 प्राइवेट हैं। इन छात्रों के लिए प्रवेशपत्र केंद्र तय होने के बाद माशिम द्वारा जारी किए जाएंगे।