बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे पुलिसवाले, पत्रकार ने टोका तो कर दी पिटाई
राजगढ़. MP के राजगढ़ में बीजेपी के एक नेता ने तहसीलदार और उनकी टीम पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. ये टीम पचोर कस्बे में अतिक्रमण हटाने गई थी. उस प्रशासनिक टीम पर भाजपा नेता ने पेट्रोल छिड़का दिया. BJP नेता आग लगा पाता उससे पहले ही पेट्रोल में भीगे सरकारी अमले ने जान बचाने के लिए दौड़ लगा दी और थाने में जाकर शरण ली.
यह घटना पचोर कस्बे के शिवालय रोड की है. यहां नई सड़क बनायी जा रही है. इसलिए प्रशासन ने रास्ते में आने वाले सभी अतिक्रमण हटा रहा है. भाजपा नेता भगवान सिंह राजपूत का घर इसी रास्ते पर है. राजपूत ने अपने घर के बाहर सरकारी जमीन पर तार लगाकर पेड़ पौधे लगा रखे थे. सोमवार को दोपहर तीन बजे के करीब तहसीलदार राजेश सोरते और पचोर नगरपालिका CMO पवन मिश्रा सरकारी अमले के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. अतिक्रमण हटाने के दौरान BJP नेता भगवान सिंह अमले से भिड़ गया. उसने JCB के ड्राइवर को धमकाते हुए अतिक्रमण हटाने के काम को रोक दिया. तहसीलदार ने उसे समझाने की कोशिश की. लेकिन BJP नेता भगवान सिंह का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
पेट्रोल छिड़क कर माचिस मांगी..
भगवान सिंह पेट्रोल से भरी बोतल ले आया और तहसीलदार सहित सरकारी अमले पर पेट्रोल डाल दिया. इसके बाद गाली गलौच करते हुए अपने सहयोगियों से माचिस मांगने लगा. मौके की नजाकत देखते हुए सरकारी अमला उल्टे पैर भागा और अपनी जान बचायी.
तीन लोगों पर FIR दर्ज
घटना की खबर लगते ही राजगढ़ SP प्रदीप शर्मा ने अधिकारियों से बात की और पचोर थाना प्रभारी को आरोपियों के खिलाफ FIR करने के निर्देश दिए. थाने पहुंचे पचोर तहसीलदार राजेश सरोते ने बताया कि वो अपनी टीम के साथ अतिक्रमण हटाने गए थे. इससे नाराज भगवान सिंह और उसके साथी इतने गुस्से में आ गए कि सरकारी अमले पर पेट्रोल उंडेल दिया. तहसीलदार की शिकायत पर पचोर थाना में आरोपी BJP नेता भगवान सिंह राजपूत, उसके भाई जगदीश और दशरथ सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पचोर थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 294, 353, 285, 506, 34 के तहत शासकीय कार्य में बाधा, सरकारी टीम पर हमला करना और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है. SP प्रदीप शर्मा का कहना है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (news18.com)