MODI PUTIN PHONE CALL | पुतिन ने मोदी संग ट्रंप की ‘गुप्त मुलाकात’ का राज खोला …

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान पुतिन ने हाल ही में अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई अपनी मुलाकात के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। यह मुलाकात 15 अगस्त को रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर हुई थी, हालांकि युद्धविराम पर कोई सहमति नहीं बन पाई।
बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के लगातार रुख को दोहराते हुए कहा कि रूस-यूक्रेन विवाद का समाधान केवल कूटनीति और संवाद से संभव है। मोदी ने कहा कि भारत शांति बहाली के हर प्रयास का समर्थन करता है। दोनों नेताओं ने भारत-रूस की विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर भी चर्चा की।
पीएम मोदी ने इस बातचीत को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा – “मैं अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी मुलाकात का अनुभव साझा किया। भारत हमेशा यूक्रेन विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान करता है और सभी प्रयासों का समर्थन करेगा।”
इस बीच, अमेरिका ने भारत पर रूस से तेल खरीदने को लेकर 50% अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। राष्ट्रपति ट्रंप का आरोप है कि रूस से तेल खरीदकर भारत अप्रत्यक्ष रूप से यूक्रेन युद्ध को फंडिंग कर रहा है।
भारत ने इस टैरिफ पर कड़ी आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा – “हमारा तेल आयात अंतरराष्ट्रीय बाजार की परिस्थितियों और भारत के 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा पर आधारित है। अमेरिका का यह कदम अनुचित और गलत है। भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।”



