होंडा सिटी कार में चुरा ले गए 4 बकरियां, कार सवार युवक CCTV कैमरे में कैद

सड़क किनारे खेत में चर रही बकरियों को चोर होंडा सिटी कार में उठा ले गए. आरोपी युवकों ने चार बकरियों की चोरी की, ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई. युवकों की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, इधर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.हालांकि, पुलिस अब तक बकरी चोरों तक नहीं पहुंच पाई है। चोरी की यह घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
चिंगराजपारा कुंदरूबाड़ी का रहने वाला सुनील राजपूत पान ठेला चलाता है. उसने घर में 15 बकरियां पालकर रखी थी. बीते 5 अप्रैल को बकरियां खेत में चारा खा रही थी. सुबह नौ बजे होंडा सिटी कार में आए लोग उनकी चार बकरियों को पकड़ने लगे। युवकों की हरकतों को देवन चाल में रहने वाला देवा देख रहा था। थोड़ी ही देर में कार सवार युवकों ने चार बकरियों को कार में डाल लिया। तब देवा की समझ में आया कि युवक बकरी चोरी करने आए हैं। वे युवकों को रोकते इससे पहले ही वे कार से भाग निकले। देवा ने घटना की जानकारी सुनील को दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज नहीं किया था.
युवक ने पास के ही दुकान में लगे CCTV फुटेज देखा और देवा से कार की पहचान कराई। बताया गया कि बकरी चोरी करने दो युवक होंडा सिटी कार क्रमांक सीजी 10 IA में सवार होकर आए थे और उसकी कार में बकरियों को भर कर ले गए हैं। फुटेज सामने आने पर सुनील ने पुलिस को जानकारी दी, तब जाकर पुलिस ने 6 अप्रैल को चोरी का केस दर्ज किया है।