केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज विमान द्वारा रायपुर पहुंचे जिसके बाद वे भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए,
आज भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में स्थापना दिवस मना रही है। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने काग्रेंस के दिवंगत विधायक को लेकर हमला बोला है.
खैरागढ़ के कांग्रेस विधायक देवव्रत सिंह की मृत्यु हो जाने से वहां की सीट रिक्त हो गई है. जिसको लेकर 12 अप्रैल को उपचुनाव होने हैं। रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जिस दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह की प्रतिमा लगाने की बात कर रही है, उनके पुतले भी कांग्रेस ने जलाए है और अब नाम का उपयोग करना कहीं से ठीक नहीं है.
साथ ही सलवा जुडूम के आदिवासियों को लेकर कहा कि पहले भी जब आदिवासी विस्थापित हुए तो मैंने पूरी उसकी जानकारी ली, प्रशासन को भी बुलाकर व्यवस्था करने की बात कही थी, अगर ऐसा कोई विषय है तो जरूर बातचीत करेंगे उनके साथ जो भी अन्याय हो रहा है वह नहीं होना चाहिए
केंद्रीय मंत्री खेरागढ़ चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वे प्रचार करने वाले है। कल दोपहर 12 बजे चोभर और दोपहर 1 बजे रामपुर , दोपहर दो बजे
साल्हेवारा , 3 बजे मोहगांव और 4 बजे पैलीमैटा में जनसम्पर्क करेंगे।