रेलवे ने आज 362 ट्रेनें रद्द कीं, स्टेशन पहुंचने से पहले यात्री देखें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली. खराब मौसम सहित विभिन्न कारणों से रेलवे ने 25 फरवरी को भी देशभर में बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द की हैं. रेलवे ने बताया कि शुक्रवार को देशभर में 362 ट्रेनें निरस्त रहेंगी.
रेलवे के अनुसार, ट्रेनों को रद्द करने के साथ 6 ट्रेनों को रीशिड्यूल भी किया गया है, जबकि 37 ट्रेनों का रूट बदला है. ऐसे में यात्रियों को रेलवे स्टेशन निकलने से पहले इन कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जांच लेनी चाहिए. वैसे तो रेलवे टिकट रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को रद्द ट्रेनों की जानकारी मोबाइल पर भेजता है, लेकिन अगर आपको ऐसा कोई मैसेज नहीं आया है तो भी आप इन ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं.
यहां मिलेगी रद्द ट्रेनों की जानकारी
यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप की मदद से ट्रेनों की ताजा स्थिति की जानकारी ले सकते हैं. हालांकि, यह ध्यान रहे कि रेलवे की ओर से लगातार इस सूची को अपडेट किया जाता है और ऐसे में कैंसिल, डायवर्ट और रिशिड्यूल ट्रेनों की संख्या बढ़ भी सकती है.
ऐसे चेक करें ट्रेनों की लिस्ट
-सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर क्लिक करें.
-स्क्रीन के राइट साइड की ओर टॉप पर Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
-आपको कैंसिल, रीशिड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट दिखाई देगी.
-इस लिस्ट में आप ट्रेन नंबर और नाम दोनों से ही अपनी मनचाही ट्रेन की स्थिति जान सकते हैं. (hindi.news18)