ट्रेलर ने बाइक को मारी ठोकर, 2 युवकों की मौत, 1 गंभीर
रायगढ़, 3 मार्च। आज सुबह ट्रेलर ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे रायगढ़-खरसिया हाइवे में ग्राम चपले के पास ट्रेलर चालक ने तेज़ एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार तीन युवकों को चपेट में लिया। इस दुर्घटना में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार ठुसेकेला से किसी काम के सिलसिले में रायगढ़ आ रहे थे, इसी दरम्यान चपले के पास यह दुर्घटना घटी। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाते हुए टे्रलर को जब्त कर लिया गया है।