छत्तीसगढ़
राजधानी में फिर दो जगह चाकूबाजी की घटना
रायपुर। राजधानी में फिर चाकूबाजी होने की खबर सामने आई है। मिली सूचना के मुताबिक टिकरापारा इलाके में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर एक बदमाश ने चाकू मारा दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी वासुदेव उर्फ छोटू निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गुरूवार की सुबह की है आरोपी ने पीड़ित प्रभु साहू से शराब पीने के लिए रुपए की मांगे पैसे नहीं देने पर चाकू से हमला कर दिया। टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वही खमतराई इलाके में चाकूबाजी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ खमतराई थाने में हत्या का प्रयास का केस दर्ज किया।