छत्तीसगढ़
तीन जिलों में अपराध नियंत्रण के लिए क्राइम ब्रांच का होगा गठन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अपराधों पर काबू पाने सरकार ने बड़ा फैसला किया है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश तीन बड़े जिलों में क्राइम ब्रांच और सायबर यूनिट का गठन किया जाएगा। गृह विभाग के अवर सचिव के हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है कि, क्राइम ब्रांच और सायबर यूनिट का गठन रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिले में होगा। आदेश के मुताबिक क्राइम ब्रांच और सायबर यूनिट सीधे जिले के एसपी और रेंज के आईजी की निगरानी में काम करेगी। आदेश के मुताबिक पुलिस व्यवस्था को और धारदार बनाने के उद्देश्य से इस आशय का निर्णय लिया गया है।