विधायक छन्नी स्कूटी से पहुंची विधानसभा
राजनांदगांव, 7 मार्च। कांग्रेस विधायक छन्नी साहू बजट सत्र में भाग लेने छुरिया से विधानसभा तक का सफर स्कूटी से तय किया। इसके पीछे उनकी सरकार से नाराजगी को कारण बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि छन्नी साहू के पति चंदू साहू के विरूद्ध एक्ट्रोसिटी मामले में पुलिसिया कार्रवाई हुई थी। इसके बाद विधायक ने विरोध जताने सुरक्षा गार्ड और वाहन को प्रशासन को वापस लौटा दिया है। छन्नी साहू स्कूटी से ही अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रही है। यह नाराजगी अभी दूर नहीं हुई है, और उसे प्रकट करने छन्नी साहू ने यह एक और तरीका अपनाया।
रविवार को स्कूटी से राजधानी रायपुर के लिए निकली विधायक के साथ उनके कुछ समर्थक भी साथ गए। विधायक के स्कूटी में विधानसभा जाने की खबर से कांग्रेस में फिर खलबली मच गई। विधायक ने सुरक्षा और वाहन का त्याग करने के लिए प्रशासन को ही दोषी ठहराया है। पति पर हुई कथित पुलिस ज्यादती के मामले में सरकार का आंख मूंद लेना विधायक को रास नहीं आया। उनके इस कदम को लेकर प्रशासन ने भी चुप्पी साध ली है। इस बीच रविवार को विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए स्कूटी से जाते समय कुछ देर के लिए वह शहर के बाहर रामदरबार मंदिर के सामने रूकी।