चिटफंड निवेशकों को वापस मिलेगा डेढ़ करोड़
राजनांदगांव, 9 मार्च। चिटफंड में निवेश कर अपनी जमा पंूजी गंवा चुके निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। निवेशकों को उनके डूबे रकम लौटाने की प्रशासन ने तैयारी कर ली है। जल्द ही चिटफंड निवेशकों को एक करोड़ 58 लाख रुपए लौटा दिए जाएंगे।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को निवेश की राशि लौटाए जाने हेतु कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा लगातार चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप याल्स्को रियल स्टेट एण्ड एग्रो फार्मिंग लिमिटेड और अनमोल इंडिया एग्रो हर्बल फार्मिंग एण्ड की संपत्ति की नीलामी से प्राप्त कुल एक करोड़ 58 लाख 39 हजार 419 रुपए की राशि जल्द ही निवेशकों को लौटाई जाएगी। इसके लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
उल्लेखनीय है कि चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को निवेश की राशि लौटाए जाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अब तक चिटफंड कंपनी के 17 हजार 360 निवेशकों को 11 करोड़ 22 लाख 46 हजार 293 रुपए की राशि वापस कर दी गई है।