चन्नी को भदौर से हराने वाला आप नेता लाभ सिंह करता है मोबाइल शॉप पर नौकरी, मां सफाइकर्मी तो पिता करता है खेतों पर मजदूरी
चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सुरक्षित समझी जा रही भदौर सीट से हराने वाले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लाभ सिंह मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर नौकरी करते हैं. पंजाब चुनाव में इसे सबसे बड़ा उलटफेर कहा गया है. आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवालने अपने भाषण में बताया कि पंजाब चुनाव में मुख्यमंत्री को भदौर सीट से हराने वाले लाभ सिंह, मोबाइल शाॅप की दुकान में नौकरी करते हैं. उनकी माता एक सरकारी स्कूल में सफाई कर्मचारी हैं और उनके पिता खेतों में मजदूरी करते हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह आम आदमी की ताकत है. इधर, भदौर सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जीते लाभ सिंह ने बताया कि वे मात्र 2 कमरे के एक घर में रहते हैं और वो इस बार अपना पहला चुनाव लड़ रहे हैं. उनका कहना है कि गांवों में प्रचार करने के लिए मोटरसाइकिल या सार्वजनिक बस से भदौर गांव में घूमते हैं. सीएनएन-न्यूज 18 से बातचीत में लाभ सिंह ने बताया कि सीएम चन्नी के बेटे के पास 2 करोड़ रुपये की कार है. वो महज ‘दिखावे के आम आदमी’ हैं.
इससे पहले पंजाब के निवर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मतगणना के शुरुआती रुझानों में ही अपनी दोनों सीटों पर पीछे चल रहे थे. अपने लिए सुरक्षित सीट समझ कर जिन दो सीटों चमकौर साहिब और भदौर को उन्होंने चुना था, वहां की जनता ने उन्हें नकार दिया है. वे कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का चेहरा थे. इसी बात को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू और चन्नी के बीच मतभेद हुए थे. आखिर में कांग्रेस पार्टी हाईकमान ने चन्नी को ही मुख्यमंत्री का चेहरा बना दिया था.
चुनावी जानकारों का कहना है कि चन्नी की हार बेहद चौंकाने वाली रही है. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब कांग्रेस में दलित नेताओं में से एक हैं. उन्हें गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. जानकारी के लिए बता दें कि भारत में सबसे अधिक दलित सिख पंजाब में हैं.
लाभ सिंह ने ऐसे रचा इतिहास
आम आदमी पार्टी के लाभ सिंह पिछले कुछ सालों से सक्रिय हैं. उन्हें पहले हलका इंचार्ज फिर ब्लॉक प्रमुख बनाया गया था. इसके बाद सर्किल प्रमुख की जवाबदारी दी गई थी. इधर उनके चुनावी हलफनामे की बात करें तो उन्होंने 2014 में खरीदी गई हीरो होंडा मोटरसाइकिल की जानकारी दी है. शिक्षा में उन्होंने खुद को 12 वीं पास होना बताया है. वे चुनाव प्रचार में भी मोटरसाइकिल से जाते थे. उन्होंने खुद को आम आदमी के रूप में पेश किया था. (news18.com)