दुर्ग : शहर के पाँच बड़े कारोबारी इंडियन कॉफी हाउस में जुआ खेलते पकड़ाए
दुर्ग. पुलिस ने इंडियन कॉफी हाउस के कमरे से जुआ खेलते हुए विक्की जसवानी, दीपक रतनानी, श्याम भवनानी, रितेश मंगलानी, स्वप्निल कुमार जैन को गिरफ्तार किया है. सभी लोग दुर्ग शहर के बड़े कारोबारी हैं. इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद से शहर में हड़कंप मचा हुआ है. ये पांच बड़े कारोबारी इंडियन कॉफ़ी हाउस में रूम बुक कर जुआ खेल रहे थे. सीएसपी दुर्ग की टीम ने बीती देर रात छापेमारी करके यहां से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 37 हजार रुपए नगद व 52 पत्ती जब्त किया है. सीएसपी दुर्ग जितेंद्र यादव ने बताया कि दुर्ग रेलवे स्टेशन के सामने इंडियन कॉफी हाउस संचालित है. वहां के स्टाफ ने रविवार देर रात उन्हें फोन करके सूचना दी थी कि कुछ लोग उनके यहां रूम लेकर ठहरे हुए हैं. वह लोग रूम के अंदर जुआ खेल रहे हैं. दुर्ग सीएसपी व आईपीएस जितेंद्र यादव ने अपनी टीम के साथ जाकर इंडियन कॉफी हाउस के उस कमरे में रेड मारी.
जब पुलिस ने रूम को खुलवाया तो वहां पांच लोग जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से ताश पत्ती व नगदी रकम जब्त किया. पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इस कार्रवाई के बाद से इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस का कहना है कि किसी भी कमरे में दो लोगों या एक लोग के ठहरने की सुविधा होती है. ऐसे में दो लोगों के ठहरने वाले कमरे में देर रात 5-5 लोगों को कैसे रुकने दिया गया. इसकी भी जांच दुर्ग पुलिस कर रही है.