राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के शासकीय आवास से लाखों के जेवर की चोरी
अंबिकापुर. राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के शासकीय आवास पर शातिर चोरों ने धावा बोल दिया. चोर सोना चांदी के जेवरात सहित 5 लाख रुपए का सामान ले उड़े.18 मार्च की दरमियानी रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. सुरक्षा गार्ड शासकीय आवास से सटे गार्ड रूम में सो रहे थे. होम केयर टेकर संदीप जायसवाल की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने अपराध कायम कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट चुकी है. इधर अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है. जहां नमनाकला पावर हाउस स्थित सुने मकान से शातिर चोरों ने लगभग 10 लाख रुपए के सोना चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश में जुट गई है.
अंबिकापुर शहर में इन दिनों चोरी की वारदात बढ़ी है. चोर गिरोह सुने मकान को अपना निशाना बना रहे हैं. आये दिन किसी न किसी सूने मकान में शातिर चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं. जबकि पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. शहर में हुई कई चोरियों का अब तक खुलासा नही हो सका है. इसी बीच शातिर चोरों ने एक व्यवसाई के सुने मकान का ताला तोड़ एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नमनाकला पावर हाउस के पास की है. जानकारी के अनुसार व्यवसायी चंद्रसेन तिवारी जनरल स्टोर का संचालन करते हैं. पीड़ित परिवार 17 मार्च को घर में ताला लगाकर अपने पैतृक गांव झारखंड के ग्राम नगर उटारी गया हुआ था. वही 19 मार्च की सुबह करीब 7 बजे पड़ोस के लोगों ने चंद्रसेन तिवारी को फोन कर सूचना दी कि उनके मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा है. सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार आनन-फानन में 19 मार्च की शाम को अंबिकापुर आ गया. वही जब परिवार के सदस्य घर के अंदर प्रवेश किये तो घर का नज़ारा देख सभी दंग रह गए. घर के मुख्य गेट सहित अंदर के दो कमरे का ताला भी टूटा हुआ था। जबकि बेडरूम का सामान बिखरा पड़ा था वही अलमारी का लॉकर को भी शातिर चोरों ने तोड़ा था। पीड़ित परिवार के अनुसार उन्होंने लगभग 10 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात बेड के ड्रॉर में रख रखा था जो गायब था. परिवार की माने तो अज्ञात चोरों ने लगभग 10 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया है. वहीं घटना की शिकायत पीड़ित परिवार ने गांधीनगर थाने दर्ज कराई है. जिस पर गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच कर रही है. इधर एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला का कहना है कि चोरी हुए सामान का आकलन किया जा रहा है. साथ ही पुलिस की टीम शातिर चोरों की तलाश में जुट गई है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी.