स्व. करूणा शुक्ला के नाम पर करूणा सदन और कॉलेज की घोषणा
बलौदाबाजार. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को बलौदाबाजार पहुंचकर डॉ. खूबचंद बघेल की मूर्ति का अनावरण किया और मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के राज अधिवेशन और ब्राह्मण समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. इस दौरान कुर्मी राज प्रधान की मांग पर तिल्दा बांधा मे पानी की व्यवस्था और मोपका कॉलेज का नाम रामनाथ वर्मा के नाम पर करने की घोषणा की. सीएम भूपेश ने पुष्पा वर्मा की काव्यरचना प्रेम दीप पुस्तक का विमोचन किया. वहीं ब्राह्मण समाज के शपथग्रहण समारोह में शामिल होकर कांग्रेस की पूर्व वरिष्ठ लोकसभा सांसद स्वर्गीय करुणा शुक्ला के नाम पर करूणा सदन बनाने एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज को उनके नाम पर घोषणा की. साथ ही कहा कि भगवान राम की माता कौशल्या की जन्मतिथि पता कर बताने पर इनाम देने की भी बात कही.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सामाजिक, आर्थिक उत्थान करने के लिए शिक्षा में सुधार जरूरी है, जिससे गांव का विकास होगा. वहीं हम आने वाले भविष्य के लिए युवा पीढ़ी को आगे लाने के लिए गांव में ही रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे. गौठान योजना हमारी प्राचीन पद्धति है और अब हम ग्रामीण जैविक खेती को इंडस्ट्रियल का रूप प्रदान करेंगे. सम्मेलन के माध्यम से समाज का उत्थान और विकास कैसे हो इस पर चर्चा होती है. हम महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार करेंगे. वहीं ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में कहा कि हमारे कांग्रेस परिवार की वरिष्ठ सदस्य स्व. करूणा शुक्ला के नाम पर करूणा सदन और पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम भी करूणा शुक्ला के नाम पर होगा.