संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए निकली रैली, पुलिस के साथ गहमा गहमी
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य संविदा विद्युत कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारी आंदोलित हैं। गुरुवार को अनिश्चितकालीन आंदोलन के 14वें दिन धरना स्थल रायपुर में एकजुट होकर पॉवर कंपनी प्रबंधन की कुनीति एवं राज्य शासन के उदासीनता के विरुद्ध अपनी एकता का प्रदर्शन किया। शोषण और अत्यचार से मुक्ति की मांग कर्मचारियों ने की। आंदोलन के 14वें दिन संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए रैली निकाली। रैली को पुलिस प्रशासन ने सप्रे स्कूल के पास रोका। इससे आक्रोशित विद्युत संविदा कर्मियों ने शासन के उदासीन रवैये के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर देर शाम तक नाराजगी जताई। विद्युत संविदा कर्मियों का कहना है कि 14दिन से अनिश्चितकालीन आंदोलन में बूढ़ा तालाब के सामने बैठकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी बात शासन तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, किन्तु न शासन और न ही पॉवर कम्पनी प्रबंधन विद्युत संविदा कर्मियों के दुःख दर्द को समझ रहे हैं। न ही उनकी कोई सुध ले रहा है। जिससे विद्युत संविदा कर्मी अत्यधिक आहत हैं। 23 मार्च को मुख्यमंत्री निवास घेराव में 2500 संविदा कर्मी एवं उनके परिजन शामिल हुए। विद्युत विभाग के युवा संविदा कर्मी मुख्यमंत्री से मुखातिब होने और अपनी मांग पूरी करने के लिए विशाल रैली निकाली।