फिर बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के दाम, हफ़्ते में सातवीं बार बढ़ीं कीमतें
पेट्रोल की क़ीमत में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है और डीज़ल की क़ीमत में 70 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
एक हफ़्ते में ये सातवीं बार पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़े हैं अब तक पेट्रोल-डीज़ल 4.80 रुपये/लीटर मंहगा हो चुका है.
दाम में हुई बढ़ोतरी के बाद, दिल्ली में पेट्रोल की क़ीमत अब 99.41 से बढ़ कर 100.21 रुपये प्रति लीटर हो गई है,जबकि डीजल की कीमत 90.77 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 91.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 85 पैसे और 75 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. अब, यहां लोगों को पेट्रोल के लिए 115.04 प्रति लीटर और डीजल के लिए 99.25 प्रति लीटर का भुगतान करना होगा.
हर राज्य में पेट्रोल-डीज़ल की कीमत में मामूली अंतर होता है क्योंकि इनके दाम कई तरह के राज्य और केंद्र सरकार के करों के आधार पर तय होते हैं. राज्यों के ये कर अलग-अलग होते हैं. (bbc.com)