छत्तीसगढ़
जो खुद की लकीर बड़ी नहीं कर पाते, वो दूसरों की लकीर मिटाने की कोशिश करते हैं – सीएम बघेल
रायपुर, 31 मार्च। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से नेहरू संग्रहालय का नाम बदलने के फैसले पर विरोध दर्ज कराते हुए भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीटर के माध्यम से अपनी बात को कहा है कि जो खुद की लकीर बड़ी नहीं कर पाते, वो दूसरों की लकीर मिटाने की कोशिश करते हैं।