chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG LIQUOR SCAM | 28 आबकारी अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

रायपुर। आबकारी घोटाले में फंसे 28 आबकारी अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को अग्रिम जमानत दे दी है। यह वही घोटाला है, जिसकी जांच ईडी कर रही है और जिसमें सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाने का आरोप है।
ईडी के मुताबिक, शराब कारोबार में अधिकारियों और कारोबारियों के गठजोड़ ने लाइसेंस और कमीशन की बंदरबांट की। विदेशी शराब कंपनियों पर दबाव बनाकर तय कमीशन वसूला गया। जांच एजेंसी का कहना है कि इस पूरे नेटवर्क को बेहद सुनियोजित तरीके से चलाया जा रहा था और घोटाले से मिली रकम को अलग-अलग कंपनियों और फ्रंट फर्म्स के जरिए घुमाया जाता था।
ईडी ने यह भी साफ किया है कि जांच अभी जारी है और आने वाले समय में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।



