टीवी के पावर कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी माता-पिता बन चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस स्टार कपल ने नन्ही परी के आगमन की जानकारी दी है, वीडियो के साथ कपल ने बेहद प्यारा कैप्शन दिया है। कपल ने कैप्शन में लिखा है, “अत्यंत कृतज्ञता के साथ हम अपनी “बेबी गर्ल” का इस दुनिया में स्वागत करते हैं। 3.4.2022। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। प्यार और आभार। गुरमीत और देबिना।” इस पोस्ट के सामने आने के बाद सेलेब्स से लेकर फैंस तक, सभी कपल को बधाई दे रहे हैं।
इसके अलावा कपल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें से एक तस्वीर रोमांच मेहता द्वारा कपल की बेटी के साथ शेयर की गई है। तस्वीर में वह न्यू बॉर्न बेबी को अपनी गोद में लिए हुए हैं। वहीं, एक फोटो में कपल को अपनी बेटी के साथ अस्पताल में पोज देते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान उनकी बेटी नर्सरी में थीं।