इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में मनाई गई दानवीर दाऊ कल्याण सिंह की 133वीं जयंती
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में दानवीर दाऊ कल्याण सिंह की 133वीं जयंती मनायी गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कहा कि दाऊ कल्याण सिंह ने जो बीज बोया था वह आज फल-फूल रहा है, उनके सपनों को साकार किया है। उन्होंने भाटापारा के प्रक्षेत्र से बीज उत्पादन के नये आयामों की जानकारी दी तथा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर और दाऊ कल्याण सिंह कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, भाटापारा से प्रावीण्य सूची में प्रथम आने वाले विद्यार्थी को दाऊ कल्याण सिंह के नाम से स्वर्ण पदक देने की घोषणा की। इस अवसर पर संचालक अनुसंधान डॉ. पी.के. चन्द्राकर, निदेशक विस्तार डॉ. आर.के. बाजपेयी, कृषि माविद्यालय, रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. एम.पी. ठाकुर, कृषि अभियांत्रिकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ. विनय पाण्डेय और कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र भाटापारा के अधिष्ठाता डॉ. राजेन्द्र लाकपाले, छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डॉ. व्ही.के. अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, वैज्ञनिक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।