फिर बढे पेट्रोल-डीजल के दाम : बस्तर में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा, जाने आज की कीमतें?
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आमजन परेशान हैं, बीते 15 दिन में 13 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई गई हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिससे पिछले दो हफ्तों में दरों में कुल वृद्धि 9.20 रुपये प्रति लीटर हो गई। देश भर में पेट्रोल डीजल के दरों में वृद्धि की गई है और स्थानीय टैक्स आधार पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रेट हैं।
डीजल में 84 पैसे और पेट्रोल में 83 पैसे की वृद्धि हुई है. जिससे अब डीजल 102 लीटर वहीं पेट्रोल 110.62 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। प्रदेश के अन्य जिलों की तो दुर्ग जिले में पेट्रोल ₹110.98 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है, इसी तरह डीजल ₹102.34 पैसे में मिल रहा है। इसी तरह बिलासपुर जिले में पेट्रोल ₹111.87 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि डीजल ₹102.71 पैसे में मिल रहा है. प्रदेश के अंबिकापुर जिले में पेट्रोल ₹111.94 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है, और डीजल ₹102.25 पैसे में मिल रहा है। राजनांदगांव जिले में पेट्रोल ₹111.41 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है, और डीजल ₹103.25 पैसे में मिल रहा है,इसी तरह प्रदेश के बस्तर संभाग में जगदलपुर जिले में पेट्रोल की कीमत ₹113.92 पैसे है और डीजल ₹105.14 पैसे में मिल रहा है
कोरबा जिला में प्रदेश के बाकी जिलों की अपेक्षा कम कीमतों में पेट्रोल और डीजल मिल रहा है. यहां पेट्रोल ₹110.25 पैसे में मिल रहा है. जबकि डीज़ल की कीमत ₹101.62 पैसे है. छत्तीसगढ़ के तमाम प्रमुख शहरों से सस्ता पेट्रोल इस वक्त कोरबा में ही मिल रहा है.