केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल आज छत्तीसगढ़ दौरे पर…
खैरागढ़ में करेंगे चुनाव प्रचार .
खैरागढ़ उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों जमकर प्रचार—प्रसार कर रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का आज से 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। तीन दिन के प्रवास के दौरान वे दो दिन खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों-कस्बों में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे।रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल शाम 7:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे।केंद्रीय मंत्री विमानतल से सड़क मार्ग द्वारा भिलाई जाएंगे और भिलाई के विश्राम गृह में करेंगे रात्रि विश्राम
दूसरे दिन 6 अप्रैल को भिलाई से खैरागढ़ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार करने जाएंगे। वही केंद्रीय मंत्री खैरागढ़ में जनसभा लेंगे, साथ ही खैरागढ़ मंडल के पिपरिया में जनसंपर्क करेंगे, इसके साथ ही छुईखदान मंडल के उदयपुर में भी आमसभा को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय मंत्री 7अप्रैल को खैरागढ़ ग्रामीण मंडल के राहुद में आमजन को संबोधित करेंगे , भोरमपुरकला में जनसंपर्क करेंगे, जलबांधा में भी आमसभा को संबोधित करेंगे।