कोरबा में सिग्नल कनेक्टीविटी के काम के चलते बंद रहेगा परिचालन, 9 अप्रैल तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके चलते रेल प्रशासन ने 6 से 9 अप्रैल तक तीन लोकल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके साथ ही कोरबा से छूटने वाली एक्सप्रेस गाड़ियां बिलासपुर से रवाना होगी। वहीं, कोरबा से छूटने वाली लिंक एक्सप्रेस बिलासपुर तक पैसेंजर बनकर चलेंगी और निर्धारित समय से दो घंटे देरी से छूटेगी।
अप्रैल में जहां कई ट्रेनें महीनेभर के लिए कैंसिल कर दी गई है। वहीं रायपुर-डोंगरगढ़ आने-जाने वाली 4 लोकल ट्रेनें 10 अप्रैल से लगातार 20 दिनाें तक रदृद होने वाली हैं। रेलवे के निर्णय को जनविरोधी करार देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टिृवट कर रेल मंत्रालय से ऐसी सभी ट्रेनों को बहाल करने की पैरवी की है। जबकि रेलवे का तर्क है कि रेल परिचालन संरक्षा के लिए सेक्शनों में मेंटेनेंस कराना जरूरी है।
यात्रियों की सुविधा के लिए 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापट्टनम लिंक एक्सप्रेस कोरबा-बिलासपुर के बीच पैसेंजर के रूप में चलेगी।
- 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल रहेंगी रद्द
- 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर-गेवरा पैसेंजर स्पेशल रहेंगी रद्द
- 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रहेंगी रद्द
तय स्टेशन से पहले ही समाप्त हो जाएंगी ये गाड़ियां
- यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन में 7 अप्रैल गुरुवार को समाप्त होगी। कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस बिलासपुर से यशवंतपुर के लिए रवाना होगी।
- – रायपुर-गेवरा मेमू पैसेंजर स्पेशल कोरबा स्टेशन में 6 अप्रैल से 8 अप्रैल 2022 तक समाप्त होगी। 7 अप्रैल से 9 अप्रैल, 2022 तक गेवरा-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल कोरबा से रायपुर के लिए रवाना होगी।
- 6 अप्रैल से 8 अप्रैल, 2022 तक गेवरा-इतवारी एक्सप्रेस बिलासपुर से इतवारी के लिए रवाना होगी।
- – 6 अप्रैल से 8 अप्रैल, 2022 तक कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस बिलासपुर से अमृतसर के लिए रवाना होगी।
देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां
- कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक कोरबा से 2 घंटे देरी से रवाना होगी।