स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट: देश में एक बार फिर बढ़ सकता है कोरोना का खतरा
देश में कोरोना का खतरा बढ़ने के संकेत हैं। पिछले पांच दिन में ही संक्रमण दर 0.21 फीसदी से बढ़कर 0.32 फीसदी पहुंच गई है। हालांकि, रोजाना नए मामलों की बात करें तो रविवार के 1154 के मुकाबले सोमवार को 861 केस दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,36,132 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,058 रह गई है।पिछले 5 दिन में कोरोना संक्रमण दर 0.21 फीसदी से बढ़कर 0.32 फीसदी पहुंच चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 11,058 पहुंच चुकी है. वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,691 पहुंच चुकी है. बता दें कि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 फीसदी है. वहीं देश में अबतक 4,25,03,383 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं कोरोना से मृत्यु दर 1.21 फीसदी है.
देश में 18 वर्ष से 59 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को रविवार को पहले दिन कोविड-19 टीके की कुल 9,674 एहतियाती खुराक दी गईं।