पाक पीएम शाहबाज शरीफ को राजनाथ सिंह का संदेश,आतंकवाद को खत्म करने पर लगाएं ध्यान
अमेरिका की यात्रा पर गए भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को शुभकामनाएं दी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने पीएम शहबाज शरीफ को कहा है कि भारत चाहता है कि वो अपने यहां पर आतंकवाद पर अंकुश लगाएं। उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान को चाहिए कि वो अपनी धरती का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए बंद करे। गौरतलब है कि राजनाथ सिंह फिलहाल अमेरिका के पांच दिवसीय दौरे पर वाशिंगटन डीसी में हैं। उनके इस दौरे का मकसद दोनों देशों के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत करना है। इस बीच पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने सत्ता पर काबिज होने के बाद दिए अपने पहले संबोधन में कश्मीर का राग अलापाा था। इसके ही जवाब में राजनाथ सिंह ने भी जवाब दिया है।
इससे पहले सोमवार को शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के अचानक “बीमार” पड़ने पर संसद के उच्च सदन सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी ने उन्हें शपथ दिलाई।
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है. बधाई के साथ-साथ पीएम मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि भारत भी शांति चाहता है जहां पर आतंक की कोई जगह ना हो.