chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़राजनीतीशिक्षा
सीजी व्यापम ने जारी की प्रवेश परीक्षाओं की संभावित तारीख
इस बार परीक्षार्थियों को नहीं देना पड़ेगा परीक्षा शुल्क
छत्तीसगढ़ व्यापमं ने बहुत सी प्रवेश परीक्षाओं की संभावित आयोजन तारीखें जारी कर दी हैं. ये परीक्षाएं मई महीने से शुरू होकर जून तक आयोजित की जाएंगी. इनमें एग्रीकल्चर से लेकर इंजीनियरिंग और फार्मेसी तक बहुत से कोर्सेस की प्रवेश परीक्षाएं शामिल हैं.व्यापमं द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (PET) और प्री-फॉर्मेसी टेस्ट (PPHT) आगामी 22 मई को आयोजित किया जा सकता है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश एवं भर्ती परीक्षाओं के लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसी क्रम में बस्तर और सरगुजा के निवासियों की भर्ती के लिए गठित कनिष्ठ सेवा चयन बोर्ड की परीक्षाओं में भी शुल्क माफ कर दिया गया है.