CGPSC Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ में परिवहन अधिकारी समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जानिए डिटेल्स
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, CGPSC ने सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं परिवहन उप निरीक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. सीजीपीएससी के इन पदों के लिए आवेदन कल यानी 15 अप्रैल दिन शुक्रवार से शुरू हो जाएंगे. इसके लिए उन्हें आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर विजिट करना होगा।
इसके अलावा सीधे इस लिंक https://psc.cg.gov.in/ पर क्लिक करके (CGPSC Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.psc.cg.gov.in/pdf/Advertisement/ADV_ARTO_TSI_2022_11042022 के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं. ये भी जान लें कि इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 14 मई 2022 है. अंतिम तिथि के पहले फॉर्म भर दें, वरना आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 20 पद भरे जाएंगे.छत्तीसगढ़ सरकार की घोषणा के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कैंडिडेट्स को इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है.
कुल पद-20
- सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी-02, इस पद के लिए कैंडिडेट के पास ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए.
- परिवहन उप निरक्षण (तकनीकी)-15, इस पद के लिए कैंडिडेट के पास ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा होना चाहिए.
- बैकलॉग-03, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ मोटरसाइकिल, भारी मोटर वाहन के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 24 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
- पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं Interview के माध्यम से किया जाएगा.
- परीक्षा में प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा शामिल होगी. प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे.
- जिसमें 50 प्रश्न छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से एवं 100 प्रश्न मैकेनिकल/ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग से पूछे जाएंगे.
- भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन चेक करें.