chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
कांग्रेसियों ने महासमुंद पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी को दिखाया काला झंडा
देशभर में लगातार कई दिनों से बढ़ रही महंगाई पर कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी महासमुंद पहुंचे हैं. इसी कड़ी में पेट्रोलियम मंत्री महासमुंद प्रवास के दौरान पटेवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महासमुंद पहुंचे और निरीक्षण किया. जहां उनको कांग्रेसियों के विरोध का सामना करना पड़ा. कांग्रेसियों ने केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस के विभाग के मंत्री हरदीप सिंह पुरी को काला झंडा दिखाया. मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.