रायपुर में संचालित हो रहा फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज, छात्रों ने किया बवाल
राजधानी के देवपुरी में बिना मान्यता के साईनाथ पैरामेडिकल कालेज का संचालन पिछले 3 सालों से होता रहा। मामला सामने आने के बाद गुरुवार को सैकड़ों छात्रों ने कालेज का घेराव कर जमकर हंगामा किया।बड़ी तादाद में इस कॉलेज के छात्र और एनएसयूआई के नेता कैम्पस में घुस आए। यहां सभी ने कॉलेज के प्रबंध संचालक के खिलाफ नारेबाजी की। कुछ ही देर में एनएसयूआई नेता के साथ छात्र कॉलेज के संचालक के कमरे में भी घुस गए और उन्हें जमकर फटकार लगाई।
कॉलेज के छात्रों ने बताया कि शहडोल की रामचंद्र पैरामेडिकल कॉलेज ने नरेंद्र पांडे को यहां एडमिशन सेंटर चलाने की अनुमति दी थी, मगर नरेंद्र पांडे यहां कॉलेज चला कर बच्चों को पढ़ाई करवा रहा है । इसके अलावा कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों पर भी उसकी बुरी नियत रहती है और लड़कियों को उसने कई बार गलत ढंग से छुआ है, जिसका खुलासा खुद कॉलेज की लड़कियों ने किया है।
बता दें देवपुरी में पिछले तीन साल से साईनाथ पैरामेडिकल कालेज का संचालन किया जा रहा है। इसमें करीब 300 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जो राजधानी समेत विभिन्न जिलों से हैं। दाखिले के बाद पढ़ाई के दौरान परीक्षा ना होने और कालेज की स्थिति संदिग्ध लगने पर छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन से जानकारी मांगने शुरू की लेकिन कॉलेज प्रबंधन छात्रों को गोलमोल जवाब देता रहा।
इधर कॉलेज प्रबंधन खुद को मध्य प्रदेश से मान्यता प्राप्त संस्था बता रहे हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार साईनाथ पैरामेडिकल कालेज नाम से यहां पर किसी संस्था को पाठ्यक्रम के लिए मान्यता नहीं दी गई है। साईनाथ पैरामेडिकल कालेज के फर्जी होने का मामला सामने आते ही यहां पढ़ने वाले करीब 300 छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है।